देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शांति और विकास रैली में हिस्सा बनाने के लिए असम पहुंचे है। वहीं बता दें कि पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कुछ दिन पहले असम दौरे पर थे। प्रधानमंत्री आज 6 कैंसर अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और वहीं नए कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। तभी अचानक से एक मनमोहक नज़ारा दिखाई दिए जिस देख कर ऐसा लगा कि अगर ऐसा इंसान देश का प्रधानमंत्री है तो अपने देश को कहा तक ले जायेगा पर ये मनमोहक नजारा ने ये भी बता दिया कि पद जितना भी बड़ा हो पर इंसानियत सबसे पहले होती है जो हमारे देश के प्रधानमंत्री ने करके दिखा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली का सुरक्षा घेरा तोड़कर वहां मौजूद लोगो और बच्चों से हाथ मिलाते और उन बच्चो के साथ फुटबॉल मैच भी खेलते नजर आए। वहीं उन्होंने अपने भाषण में कुछ बाते कहीं ; ये सुखद संयोग है कि आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400वीं जन्मजयंती भी मना रहे हैं। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति की प्रेरणा है। कार्बी आंगलोंग से देश के इस महान नायक को मैं नमन करता हूं। पहले यहां बम और गोलियों की आवाज सुनी जाती थी और आज यहां तालियां बज रही हैं, जयकारा गूंज रहा है।