उन्नाव:- जनपद उन्नाव में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षक मोबाइल साथ में रखकर कापियां जांच रहे थे। इस दौरान मूल्यांकन केंद्रों पर उप शिक्षा निदेशक विभा शुक्ला ने निरीक्षण कर हकीकत जानी जिसके बाद उप शिक्षा निदेशक विभा शुक्ला ने सभी परीक्षकों से उनके मोबाइल जमा करवा लिए और सभी को निर्देश दिए है कि कापी जांचने के दौरान किसी के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए। वहीं उन्नाव के जीजीआईसी में इंटर की 5879 कापियां अबतक जांची गयी है। केंद्र पर 54 उप प्रधान परीक्षक में 441 परीक्षकों में 250 की उपस्थिति रही। राजकीय इंटर कालेज में 6807 कापियां जांची गई। जहां 40 उप प्रधान परीक्षक में 393 परीक्षक में 274 की मौजूदगी रही। वहीं अटल बिहारी इंटर कॉलेज में 7424 का मूल्यांकन किया गया। जिसमें 31 उप प्रधान परीक्षक में 29 और 300 परीक्षकों में 212 ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी केंद्रो पर मूल्यांकन प्रक्रिया सही ढंग से पूरी कराई गई। उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी परीक्षक समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और कहा कि मूल्यांकन पर आनलाइन नजर रखी जा रही है और कोई अनियमितता सामने न आए। केंद्रों के साथ-साथ उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षाओं का भी हाल परखा।