बांग्लादेश की राजधानी ढाका में लगभग 200 लोगों की भीड़ द्वारा इस्कॉन राधाकांत मंदिर में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के का मामला सामने आया था।
जिसके कुछ घंटों बाद भारतीय उच्चायोग ने कहा कि वह बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। इस हमले में मंदिर के कम से कम तीन सदस्य घायल हो गए है। ढाका में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले में केस दर्ज कर लिया गया है।
मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिस पर इस्कॉन मंदिर बना हुआ है। इस घटना की निंदा करते हुए इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि, यह हमला गंभीर चिंता की विषय है।