उन्नाव:- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के कोतवाली क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के अहमदपुर वादे गांव में रविवार देर रात पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद बाद आरोपी ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। अहमदपुर वादे गांव में रविवार देर रात एक सनकी पति ने पत्नी की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद कोतवाली पहुंचा और पूरी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद यह सुनकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन पुलिस उसके गांव पहुंची तो ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी हुई। आरोपी पुलिस से बोला- साहब मेरी पत्नी किसी और से बात करती थी इसलिए उसको मार डाला। आरोपी की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
हत्या करने के बाद आरोपी पति अरुण कुमार रात को ही हसनगंज कोतवाली में पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी पति अरुण की शादी आठ वर्ष पूर्व औरास थाना क्षेत्र के प्रतापपुर धमियाना गांव निवासी आरती से हुई थी। मृतका का एक छह वर्ष का बेटा अखिल है। पुलिस के अनुसार पति अपनी पत्नी पर किसी दूसरे से बात करने को लेकर शक करता था। जिस पर अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी। स्वजन ने मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने पूछताछ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और कोतवाली पहुंची मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। संबंधित चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तो वही एक सनकी पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की जानकारी होने पर पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग उस व्यक्ति के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिससे महिला फोन से बात करती थी। हालांकि अब तक पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी है। पुलिस कॉल डिटेल के जरिए उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।