महामारी के माहौल में लोग हर काम को ऑनलाइन करने का तरीका ढूंढ रहे हैं। बंगाल के एक जोड़े ने अपनी शादी भी ऑनलाइन करने का फैसला कर लिया है और ये बहुत ही अनोखी होने जा रही है।
संदीपन सरकार और अदिति दास 24 जनवरी को 100 मेहमानों की मौजूदगी में शादी करेंगे। जबकि 350 लोगों को गूगल मीट का लिंक भेज दिया गया है। ये लोग खाना मिस न करें , इसके लिए जोड़े ने जोमैटो से खाना ऑर्डर करने का फैसला किया है। आप शादी के इस तरीके पर क्या सोचते हैं।