दिल्ली कोर्ट ने पिंकी ईरानी को दी जमानत, जिसने जैकलीन को ठग सुकेश से मिलवाया। बता दें कि 25 नवंबर को पिंकी को पूछताछ के लिए मुंबई में ईडी ऑफिस ले जाया गया था।
बाद में उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 9 दिसंबर को पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया गया था।
ईडी के अनुसार, पिंकी को जैकलीन फर्नांडिस की मुलाकात सुकेश से कराने के लिए अच्छी-खासी रकम दी गई थी। पिछले दिनों एजेंसी ने पिंकी और जैकलीन का आमना-सामना भी कराया। इसके बाद पिंकी और तिहाड़ जेल में बंद सुकेश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई।

दोनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ चली थी। ED ने यह आरोप लगाया है कि पिंकी ही जैकलीन के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट्स चुनती थी। बाद में सुकेश चंद्रशेखर जब पैसे ट्रांसफर कर देता तो उसे अपने घर छोड़ दी।
ED सूत्रों के अनुसार, ‘ एजेंसी ने पिंकी को उस समय पांच सितारा सुविधाएं दी थीं, जब वो सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी हिरासत में थीं।’