19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू, सत्र शुरू होने के एक दिन पहले सरकार ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इसमें विपक्ष की क्या है रणनीति ?

संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी रहेंगे। बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगेगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने सभी दलों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। मानसून सत्र में सरकार 30 विधेयक लेकर आएगी। इनमें से 17 बिल नए हैं । सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से कहा जाएगा कि वह हर मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। जबकि उसके विपक्ष महंगाई, कोरोना से निपटने में नाकामी, राफेल जैसे मुद्दों को संसद में उठाएगा।


18 जुलाई रविवार को ही बीजेपी संसदीय दल की एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी और एनडीए संसदीय दल की की कार्यकारिणी बैठक भी रहेगी . इसमें भी पीएम मोदी के मौजूद रहने की संभावना है !

Share It