1 हार और पाकिस्तान का खेल खत्म, जीती हुई बाजी हार गया पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मौके पर किया कमाल दूसरी बार फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। लगातार पांच मैच जीतकर विजय रथ पर सवार इस टीम को पहली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। टीम को मिली इस एक हार की वजह से अधूरे सपने के साथ वापस लौटना पड़ेगा।

ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने पांच के पांच मैच जीते थे। ऐसा करने वाली इस टूर्नामेंट में वह अकेली ही टीम थी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट की एक मात्र हार ने उसका खेल खत्म कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान को मात दी थी। कंगारू टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। मैथ्यू वेड 41 और मार्कस स्टोइनिस 40 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड वॉर्नर ने 49 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 81 रनों की अविजित साझेदार की।

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पहले मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ जीत हासिल कर इतिहास रचा। इससे पहले टी20 विश्व कप में इस टीम ने भारत को कभी नहीं हराया था। दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर टीम ने एक और बड़ा काम किया। फिर अफगानिस्तान, नामीबिया और स्काटलैंड को खिलाफ भी टीम ने जीत दर्ज की। लगातार पांच मैच जीतकर टाप पर रहते हुए टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।

टी-20 वर्ल्डकप के इस सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने 176 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। यूएई में पाकिस्तान के सामने इतने बड़े प्रेशर वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं था। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 67 और फखर जमान ने 55 रनों की पारी खेली।

जबकि ऑस्ट्रेलिया की पारी जब शुरू हुई तब कप्तान एरोन फिंच के रूप में शुरुआती झटका लग गया था। टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में इस बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची हैं। यानी ये तय हो गया है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड को एक नया टी-20 चैम्पियन मिलने जा रहा है। बता दें कि दोनों ही टीमें अभी तक किसी भी टी-20 वर्ल्डकप को नहीं जीत पाई हैं।

Share It