कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में भयंकर तरह से तबाही मचाई उससे लोग परेशान हो चुके हैं। वहीं अब जब कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी काम ही हुई थी की तबतक इस वायरस की तीसरी लहर आज सरकार के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है लेकिन लॉकडाउन से ऊब चुके लोग यह समझने को तैयार ही नहीं और निकल पड़े हैं हिल्स स्टेशन यहाँ लगातार भीड़ की तादात बढ़ रही है! शिमला , मसूरी , मनाली , नैनीताल जैसे हिल्स स्टेशनो में प्रयटकों की आये दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। इन सब को मद्दे नजर रखते हुए मनाली में स्थानीय प्रशासन ने अब सख्ती बरतने का फैसला किया है। आदेश जारी हुआ है कि अगर मनाली में अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पकड़ा जाता है तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा या उसे 8 दिन की जेल भुगतनी होगी। वही नैनीताल के प्रशासन ने भी सख्ती बरती है,प्रयटकों के कोविड रीपोर्ट के बिना एंट्री बंद कर दि गयी है।

हमरे सूत्रों के अनुसार, हिमाचल में बाहरी राज्यों से रोज 19 -20 हजार गाड़ियां पर्यटकों की आ रही हैं। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की वजह से मनाली सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। इसी वजह से प्रशासन ने फिलहाल ये कुछ सख्त कदम उठाए हैं, लेकिन अगर कोरोना के मामले बढ़े तो इस सख्ती को और बढ़ाया जा सकता है या फिर से एक बार लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा सकतीहैं।