हिमाचल प्रदेश, शिमला जिले के घोड़ा चौकी में भूस्खलन से एक बहुमंजिला इमारत ढह गई ।

शिमला शहर में बारिश ने फिर से कहर बरपाया है। बारिश के बाद भूस्खलन के चलते यहां बना सात मंजिला भवन गुरुवार शाम भरभराकर गिर गया। राजधानी शिमला के कच्ची घाटी इलाके में 8 मंजिला इमारत धराशायी हो गई. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि घटना के समय ढह गई इमारत कथित तौर पर खाली थी।

बताया गया है कि जमींदोस हुई इमारत में सुबह ही दरारे आ गई थीं जिसके बाद उसे खाली करवा दिया गया था। अब जब से वो इमारत गिरी है, पास कई दूसरी इमारतों की नींव भी कमजोर दिख रही है। भवन के मलबे से पहाड़ी के निचली तरफ बना दो मंजिला भवन और एक मकान भी मलबे में तबदील हो गया।

इस भवन के गिरने से इसकी पिछली तरफ बने एक होटल समेत दो और बहुमंजिला भवनों को खतरा पैदा हो गया है। पहाड़ी पर निचली ओर स्थित कई भवनों और मकानों में भी दरारें आ गई हैं।

Share It