हमारे बारे में

 ‘जनगण न्यूज’ राम श्री ब्राडकास्टिंग एण्ड एंटरटेनमेंट्स द्वारा संचालित समाचारों का बेव पोर्टल और टीवी चैनल है ।
हमारा उद्देश्य जनहित , राष्ट्रहित की वो हर खबर बिना किसी मिर्च मसाला के अपने दर्शकों / पाठकों तक पहुंचाना है ।

हमारा संकल्प है कि हम आवाज बन सकें, उन करोंड़ों वंचितो, शोषितों की , जिनकी हर आवाज को दबा दिया जाता है या फिर भ्रष्टाचार की भीड़ में अनसुना कर दिया जाता है।

हम सत्ता / प्रशासन से सवाल भी करेंगे, और उनके हर जवाब पहुंचायेंगे अपने दर्शकों और पाठकों तक ।
हम सवाल करेंगे सत्ता की लाचारी पर और विपक्ष की मजबूरी पर ।

हम दिखायेंगे सत्ता की मीठी चाश्नी चाटने को आतुर नेताओं को, हम दिखायेंगे दफ्तरों के उस काले पन्ने को ‘कि फाईल अन्डर प्रोसेस’ है जो बिना खर्चा पानी आगे नही बढ़ती है।

डिस्क्लेमर – हम किसी भी प्रकार की फेक न्यूज का समर्थन नही करते हैं, हमारा उद्देश्य पाठको / दर्शकों तक सच खबर पहुंचाना है। हम किसी भी जाति-धर्म-समुदाय को टारगेट नही करते हैं और न ही किसी को व्यक्तिगत ।
अगर हमारी किसी भी खबर /समाचार से आपकी धार्मिक /सामुदायिक या जातिय अथवा व्यक्तिगत भावनायें आहत हों तो प्लीज उस खबर का स्क्रीन शाट लिंक हमारी शिकायत अधिकारी को उपलब्ध करायें, हम नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
आप हमारे किसी भी रिपोर्टर / एडिटर /फोटोग्राफर की शिकायत है तो आप उसकी शिकायत हमारी अधिकारी को कर सकते हैं

शिकायत अधिकारी का नाम -रागिनी सिंह
ई-मेल पता – contact@jangannews.com