हरियाणा के पलवल जिले के ड्रीम मॉल में चल रहे आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा चलता पाया गया। पलवल अपराध जांच शाखा की टीम ने सीआईए होडल व महिला थाना पुलिस (Police) के साथ छापेमारी कर मौके से 22 युवतियों व 35 युवकों को पकड़ा गया है।
पुलिस के पहुंचते ही ड्रीम मॉल में हड़कम्प मच गया। देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार 22 युवतियों समेत 56 लोगों में से अदालत ने 52 को जमानत पर रिहा कर दिया है। एक युवती सहित चार लोगों को अभी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।
उनकी जमानत पर अदालत अभी विचार कर रही है। जब पुलिस सपा सेंटरों के अंदर पहुंची तो आपत्तिजनक हालात में दर्जनों युवती और युवक मिले और आनन-फानन में भागने की कोशिश की।
लेकिन पुलिस ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार को ही सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित एक माल में चल रहे स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
जिसके बाद उनके नेतृत्व में अपराध जांच शाखा पलवल, महिला थाना व होडल सीआईए की टीम ने देर शाम करीब चार बजे छापेमारी की।छापेमारी के दौरान वहां चल रहे आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों से पुलिस ने दबिश दी। पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद यह भी साबित हो गया है कि इन दिनों पलवल देह व्यापार का बड़ा अड्डा बन गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अकेले पलवल शहर के अंदर जहां 64 के करीब स्पा सेंटर चल रहे हैं, वहीं पूरे जिले में 110 स्पा सेंटर जांच में सामने आए हैं।

दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद, गुरूग्राम व नोएडा जैसे महानगरों के मुकाबले मात्र 30 प्रतिशत आबादी वाले पलवल में इतनी तादात में स्पा सेंटरों का खुलना तथा देह व्यापार बढ़ना अपने आप में एक चिंता का विषय बनता जा रहा है।
पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों पर जो कार्रवाई करते हुए युवतियां गिरफ्तार की गई हैं, उनमें अधिकांश कॉलेजों में पढ़ने वाली हैं। इनके अलावा वे युवतियां शामिल हैं जो घरों से फरीदाबाद व दिल्ली नौकरियां करने के लिए कहकर जाती हैं।
पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर के मालिकों तक पहुंचने का प्रयास होगा, उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाने का दावा किया जा रहा है।