सौ बार शिकायत होने के बाद भी सुनवाई नहीं

उन्नाव:- ब्लॉक सफीपुर के मेथीटीकुर ग्राम पंचायत के नथीगढ़ी के ग्रामीण दो साल से ध्वस्त पड़े खड़ंजे व चोक नालियों की समस्या से परेशान है। सौ बार शिकायती पत्र जिला स्तरीय अधिकारियों को दे चुके है। समाधान न होने पर मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई पर सुनवाई नहीं हुई। नथीगढ़ी निवासी साजन सिंह, शिवम सिंह, रज्जन, राधा तिवारी, बहादुर, राजेंद्र कुमार के अनुसार दो वर्ष से खड़ंजा व नाली ध्वस्त है जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वर्ष 2019 से अब तक एसडीएम, ग्राम विकास अधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर सैकड़ो बार शिकायत की पर अब तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है। जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से अधिकारियों ने अवगत कराया था कि कार्य योजना में समस्या को शामिल कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी आश्वाशन देने तक सीमित है। ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि समस्या की जानकारी है। अप्रैल माह तक इस कार्य को कार्य योजना में दर्ज कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

उन्नाव से कुलदीप वर्मा की रिपोर्ट

Share It