सोनिया गांधी, शरद पवार समेत कई नेताओं से मिलेंगी ममता बनर्जी !

ममता 25 जुलाई से दिल्ली दौरे पर, मोदी को शिकस्त देने की तैयारी कर रहीं ममता बनर्जी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली का दौरा करने वाली हैं। ममता ने कहा अभी कोरोना की गति थोड़ी धीमी है इसलिए मैं दिल्ली अपने मित्रो से मिलने जाउंगी ।


बोलीं- समय दिया तो PM से भी मिलूंगी । हमरे सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में ममता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुछ अन्य नेताओं से भी मिल सकती हैं। ममता ऐसे वक्त में दिल्ली आ रही हैं, जब संसद का मानसून सेशन भी चल रहा होगा। इस दौरान विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी बना रहा है जहां विपछि कांग्रेस द्वारा कोविड से निपटने और महंगाई सहित कई मुद्दों पर सर्कार को निशाना बनाने की उम्मीद है !

Share It