सुनील जाखड़ ने सिद्धू की टिप्पणी को लेकर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए छोड़े सवालों के तीर !

पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह जारी है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब की राजनीति में तेजी से बदलाव हुए। नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी पार्टी में गुटबाजी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस में कलह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी सीएम की कुर्सी छिन ली तो सुनील जाखड़ जहां सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे वो पिछड़ गए।

अब पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भड़क गए हैं। उन्होंने प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के उस बयान पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने अगला विधानसभा चुनाव प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने की बात कही। चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद मिलने से जाखड़ को झटका लगा।

कांग्रेस ने सुनील जाखड़ ने ट्वीट करके कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन, श्री रावत का यह कथन कि “चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे”, चौंकाने वाला है। यह मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है। इसके साथ ही उनके चयन पर सवालिया निशान भी लगाता है।

सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी रियासत के पहले दलित सीएम के तौर पर हलफ लेने जा रहे हैं, लेकिन इसी दरमियान कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने अगला पंजाब चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू की कियादत में लड़ने की बात कही थी, जिसपर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने सख्त नाराज़गी जताई है और कहा है कि ऐसे बयान से वज़ीरे आला की ताकत मकज़ूर होती है।

Share It