सीरियल किसर इमरान हाशमी हुए पानी-पानी, सूटिंग के दौरान सीन में कट बोलने के बाद भी नरगिस फाखरी करती रहीं Kiss।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक सीरियल किसर के नाम से फेमस हैं। गूगल पर अगर आप Serial Kisser टाइप करेंगे तो आपको सबसे पहले किस करते हुए इमरान हाशमी नजर आ जाएंगे।

क्योंकि ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने रोमांटिक सीन किए हैं लेकिन एक बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह किसिंग सीन के दौरान खुद शर्म के मारे लाल हो गए थे। दरअसल, फिल्म ‘अजहर’ के सेट पर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नरगिस फाखरी ने उन्हें लगातार किस करती रहीं, जिसके बाद वह शॉक्ड हो गए थे।

दरअसल, यह बात साल 2016 की है, जब इमरान और नरगिस की फिल्म ‘अजहर’ रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने ‘बोल दो ना जरा’ की शूटिंग चल रही थी।

इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई इंट्रेस्टिंग चीजें दिखाई गई हैं। बता दें कि इंडियन क्रिकेटर अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी की स्टोरी पर बनी फिल्म ‘अजहर’ का गाना बोल दो ना जरा लोगों ने काफी पसंद किया था। इसकी मेकिंग का एक वीडियो वायरल है।

क्लिप में किसिंग सीन का शूट दिखाया गया है। डायरेक्टर के सीन समझाते वक्त नरगिस इमरान के गले में हाथ डालकर पोजिशन सेट करती हैं। इसके बाद इमरान हाशमी मजाक में कहते हैं, अगर नहीं हुआ तो हम करते रहेंगे।

इसके बाद उनका किस सीन होता है और डायरेक्टर कट बोल देते हैं। और तब भी नरगिस इमरान हाशमी को बुरी तरह किस करती रहती हैं। इमरान शरमा जाते हैं और उनके होठों पर नरगिस की लिपस्टिक लग जाती है।

वीडियो में नरगिस फाखरी कहती हैं, ‘मुझे इमरान को पांच बार किस करना था और मैं इसके लिए ज्यादा चार्ज करने वाली थी क्योंकि मुझे लगने लगा था कि यह मेरे अनुबंध में ही नहीं है।

नरगिस कहती है कि मुझे पता है कि इमरान इससे बहुत खुश थे, हालांकि उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि ‘ओह माय गॉड, मुझे सच में नहीं पता था कि क्या हो रहा है।’ वह वास्तव में झूठा है और उसे यह पसंद है’।

Share It