सीएम योगी ने मुजफ्फनगर दंगों के लिए सपा पर निशाना साधा, योगी बोले- जिनकी टोपी राम भक्त के खून से रंगी हो वह शांति की बात कर रहे।

विधानसभा चुनाव के समर में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में प्रभाव मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने शीर्ष नेताओं को पूरी तरह से मैदान में उतार दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में कमान संभाली और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया।

अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। वहीं बागपत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2013 के मुजफ्फनगर दंगों के लिए सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों में 60 से ज्यादा हिंदू मारे गए और 1500 से ज्यादा हिंदुओं को सलाखों के पीछे डाला गया।

यही समाजवादी पार्टी की पहचान है। जिनकी टोपी मासूम रामभक्तों के खून से रंगी हुई है, वे न्याय की बात कर रहे हैं। साथ ही कहा हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगता। हमने पूछा कि कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध क्यों। जवाब मिलता था कि संवेदनशील क्षेत्र से जाती है। हमने कहा सुरक्षा दो। तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। हमने कहा कि हम सुरक्षा देंगे।

यह चाचा भतीजे, बुआ भतीजे और भाई बहन की पार्टियां चल रही हैं। अन्य के लिए जगह नहीं। भाजपा के लिए 25 करोड़ की जनता एक परिवार है।

Share It