दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 64 ओमाइक्रोन मामलों (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार) और COVID19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। और कहा हम हल्के लक्षणों वाले व्यक्तियों से घर पर रहने की अपील करते हैं, अस्पताल में जल्दबाजी न करें।
हमारे होम आइसोलेशन मॉड्यूल के तहत, हमारे स्वास्थ्यकर्मी मरीजों से उनके आवास पर मिलेंगे, टेली-काउंसलिंग करेंगे और उन्हें ऑक्सीमीटर आदि की एक किट भी देंगे।
साथ ही हम अपनी मैनपावर बढ़ा रहे हैं, आने वाले कुछ महीनों के लिए दवाओं का स्टॉक कर रहे हैं। हम मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं और अगले 3 हफ्तों में हमें 15 ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा दिए जाएंगे।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 64 मरीज आ चुके हैं जिसमें से 23 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं बुधवार शाम राजधानी में लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 125 लोग संक्रमित मिले हैं।
जोकि बीते जून माह के बाद सबसे अधिक मामले हैं। पिछले दो दिन में ही देखें तो दिल्ली में 227 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार जहां नियमों को सख्त बना रही है।

वहीं, अपने स्वास्थ्य सिस्टम को भी मजबूत बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और ओमाइक्रोन के खतरे की चिंताओं के बीच दुकानों और कार्यस्थलों पर नो मास्क, नो एंट्री नियम लागू करने के आदेश जारी किए।
डीडीएमए ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। बुधवार को जारी डीडीएमए के बयान के अनुसार, “सभी डीएम और जिला डीसीपी यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभा और सभा नहीं हो रही है।”