जोमैटो की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री हुई एक भारतीय बहुराष्ट्रीय रेस्तरां एग्रीगेटर और खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो ने आज (23 जुलाई) को दलाल स्ट्रीट पर एक शानदार शुरुआत की, क्योंकि NSE पर स्टॉक 116 रुपये पर खुला, जो 76 रुपये के अंतिम प्रस्ताव मूल्य से 52.63 प्रतिशत प्रीमियम था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग मूल्य 51.32 प्रतिशत ऊपर 115 रुपये था। इस तरह कंपनी आईपीओ के रास्ते जाने वाली पहली स्टार्टअप कंपनी बन गई है।
कंपनी के फाउंडर दीपेंदर गोयल ने लिस्टिंग से पहले ट्वीट कर हर्ष जताया और कहा कि उन्हें सफलता और असफलता को लेकर को निश्चिंतता नहीं है, लेकिन वो इतना जानते हैं कि कंपनी अपना बेस्ट देगी।
कहीं आपने भी तो जोमैटो के आईपीओ में निवेश नहीं किया है और आप उसके अलॉटमेंट का स्टेटस देखना चाहते हैं तो तो वे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं, साथ ही रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।