बिग बॉस 13 का जब नाम लिया जाएगा लोग सिद्धार्थ शुक्ला को जरूर याद करेंग। टीवी इंडस्ट्री के चमकते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला भले ही हमारे बीच नहीं हैं। उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है। लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने शानदार खेल से बिग बॉस की ट्रोफी तो जीती लेकिन जिस प्यार की तलाश में सिद्धार्थ थे वो भी इसी जगह शहनाज गिल के रूप में उन्हें मिल गया। वैसे तो, सिद्धार्थ के असमय में जाने का दुख तो सभी को है, लेकिन उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल के लिए इस दुख को बर्दाश्त कर पाना बेहद कठिन है।
साल 2019 में जब शहनाज और सिद्धार्थ रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बने थे, तो दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। ट्विटर पर हमेशा ट्रेंड होता था- SidNaaz लेकिन अब SidNaaz की यह जोड़ी टूट गई है। बिग बॉस सीजन 13 में हमने सिद्धार्थ और शहनाज को एक दूसरे से लड़ते हुए भी देखा तो वहीं दूसरी ओर दोनों को एक दूसरे की परवाह करते हुए भी देखा गया।
दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही प्यारा सा बॉन्ड शेयर किया करते थे.कहा जा रह यह है कि जब शहनाज को सिद्धार्थ के निधन की खबर मिली तो वह अपनी एक शूटिंग में बिजी थी। जैसे ही शहनाज को सिद्धार्थ के बारे में पता चला वो शूटिंग सेट छोड़कर चली गईं। वहीं एक्ट्रेस सना खान का कहना है कि सिद्धार्थ की खबर ने शहनाज को तोड़ दिया है।

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी मां, बहनें, बहनोई, शहनाज गिल और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। अभिनेता का ब्रह्माकुमारी रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें अभिनेता का परिवार, शहनाज का परिवार समेत कई सितारे नजर आए। सिद्धार्थ की मौत की खबर के बाद शहनाज गिल पहली बार मीडिया के सामने नजर आईं। जब वह घर से निकलीं तो भाई शहबाज गाड़ी में उनको हिम्मत देते रहे।
गाड़ी में शहनाज बेसुध नजर आईं। वहीं गाड़ी से निकलीं तो आंसुओं से भीगे चेहरे ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ की मां की तबीयत भी खराब थी। श्मशान घाट से शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि, शहनाज गिल अपने सबसे प्यारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पूरी तरह टूट चुकी हैं।
उनके परिवार के लोगों के अलावा स्टार्स भी उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, वह इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। ये भी बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का कल मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। जिससे एक्टर की मौत का सही कारण पता लगाया जा सके। आज सिद्धार्थ के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अस्पताल जारी करने वाला है।