सिख समुदाय के खिलाफ बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचीं कंगना रणौत, आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला।

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने के चलते कंगना रनौत का देशभर में कड़ा विरोध हुआ था और इसी मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं।

कंगना को 22 दिसंबर को खार पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचना था, लेकिन अभिनेत्री शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर थीं इसलिए उन्होंने पुलिस से छूट की मांग करते हुए नई तारीख मांगी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी अपील का कोई जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद कंगना अपना बयान दर्ज करवाने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं।

दरअसल केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी लिख दी थी।

जिसका देशभर में जमकर विरोध हुआ था। सिख समुदाय ने कंगना के इस बयान पर आक्रोश जताते हुए उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सेक्शन 295A के तहत मामला दर्ज किया था।

Share It