सारा, धनुष और अक्षय की स्टोरी “अतरंगी रे” रिलीज हो चुकी है, व्यूज में आ सकती है भारी कमी।

इस वीकेंड सभी पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और शोज रिलीज हो रहे हैं। तो अगर आपको इस वीकेंड फिल्में और शोज देखने हैं तो आपके पास कई सारे ऑप्शन्स हैं। ये वीकेंड काफी खास है क्योंकि क्रिसमस भी आ रहा है।

साथ ही अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे से लेकर डोरेमन की फिल्म तक शामिल है। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म अतरंगी रे डिज्नी प्ल्स हॉट स्टार पर रिलीज हो गई है।

इस फिल्म को डायरेक्टर आनंद एल राय ने बनाया है, जो अपनी देसी कहानियों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म अतरंगी रे को दर्शक घर बैठे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। सुनने में आ रहा है कि यह एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है।

फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू (सारा अली खान) की विष्णु (धनुष) से जबरदस्ती शादी कर दी जाती है। लेकिन रिंकू सज्जद (अक्षय कुमार) से प्यार करती है। इस बीच विष्णु को रिंकू से प्यार हो जाता है और रिंकू भी दोनों को पसंद करने लगती हैं।

अक्षय कुमार को देखकर लगता है कि इस फिल्म में वह अपने ही रोल को निभा रहे हैं। अक्षय की डायलॉग डिलीवरी काफी फनी है। साथ ही उनका रोल भी बढ़िया है। सारा अली खान ने वो कर दिखाया है, जो वो अपनी पिछली फिल्मों में नहीं कर पाई थीं, हां अच्छी एक्टिंग। लेकिन उन्हें फिल्म में रोना अभी भी नहीं आता।

सारा का काम अतरंगी रे में काफी अच्छा है। उन्हें देखकर पता चलता है कि उन्होंने अपने रोल के लिए मेहनत की है। पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म में सारा अली खान अपने काम से चमकी हैं। बता दें कि फिल्म अतरंगी रे को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं लेकिन इस फिल्म के निर्माताओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलरॉकर्स नाम की साइट ने फिल्म अतरंगी रे को इंटरनेट पर लीक कर दिया है, जहां से दर्शक लगातार इसे डाउनलोड कर रहे हैं। यह अतरंगी रे के लिए अच्छी खबर नहीं है। तमिलरॉकर्स की इस हरकत से अतरंगी रे के प्रति दिन व्यूज में लगभग 1 मिलियन का घाटा हो सकता है।

Share It