सारा अली खान और उनकी निर्दोष बिना मेकअप वाली त्वचा की एक तस्वीर।

सारा अली खान उन स्टार किड्स में से हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर थोड़े ही वक्त में खुद को साबित किया है। एक्टिंग के साथ-साथ जो चीज़ सारा को बेहद स्पेशल बनाती है वो है उनकी सादगी।

सारा ना सिर्फ एक स्टार किड हैं बल्कि वो एक रॉयल फैमिली से आती हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होने के साथ-साथ वो पटौदी खानदान की प्रिंसेस भी हैं। मगर सारा में किसी भी तरह के स्टार टैंट्रम्स नहीं हैं, उन्होंने खुद ये बात कुबूल की है कि वो कभी भी डिज़ाइनर ब्रैंड्स से शॉपिंग नहीं करती हैं।

उन्हेें दिल्ली के सरोजिनी नगर से शॉपिंग करना बेहद पसंद है और उनके ज़्यादातर कपड़े उन्हे अलग-अलग ब्रैंड्स से गिफ्ट के तौर पर मिले होते हैं। सारा की सादगी सिर्फ उनके कपड़ों या व्यवहार में नहीं है बल्कि उनका मेकअप भी ज़्यादातर बेहद सिंपल होता है।

बिना मेकअप इन तस्वीरों में कमाल दिख रहीं सारा अली खान।

Share It