थाना चिलकाना में मंगलवार को हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों की लाइन लग गई। कारण था पुलिस की दबिश और बुलडोजर का खतरा। सहारनपुर में एक बार फिर हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों में योगी आदित्यनाथ का खौफ देखने को मिल रहा है।
जो हिस्ट्रीशीटर अभी तक अपने घरों में भी नहीं मिलते थे। अब वह थाने में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक वाकया चिलकाना थाने में हुआ।
कारण था पुलिस की दबिश और बुलडोजर का खतरा। हिस्ट्रीशीटरों को डर भी है कि कहीं घर पर बुलडोजर न चल जाए। इसीलिए वे मंगलवार को थाने पहुंच गए। सभी ने लाइन लगाकर हाजरी भरी। पुलिस के अनुसार, सभी 20 सालों से हिस्ट्रीशीटर हैं।
जानकारी के मुताबिक, थाने में हाजिरी भरने आने वाले हिस्ट्रीशीटरों की उम्र 60 साल के पार है। सभी पुराने अपराधी हैं। पुलिस के अनुसार, जब इनके घर पर दबिश दी तो यह हाजिरी देने पहुंचे। होली और शबेबारात त्योहार एक ही दिन होने के कारण थाने के इंचार्ज सत्येंद्र राय ने लाइन लगवाकर सभी हिस्ट्रीशीटरों से हाजिरी लगवाई।
होली और मुस्लिमों का शबेबारात त्योहार एक ही दिन है। ऐसे में थाना चिलकान इंचार्ज सत्येंद्र राय ने लाइन लगवाकर सभी हिस्ट्रीशीटरों से हाजिरी लगवाई। वहीं सभी को हिदायत दी कि वह थाने में आकर अपनी हाजिरी भरें। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि यदि किसी भी मामले में कोई संलिप्तता पाई गई तो सीधा जेल भेजा जाएगा।