प्रयागराज – माघ मेला में विश्व हिन्दू परिषद् की दो दिवसीय काशी प्रांत योजना बैठक में प्रयागराज के पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार मिश्रा को काशी प्रांत के धर्म प्रचार प्रसार विभाग में प्रांत समिति के सदस्य के रूप में नवीन दायित्व प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड प्रतापपुर के अध्यक्ष – अशोक दुबे,उपाध्यक्ष – प्रभात सोनी,कार्याध्यक्ष – अरविन्द सिंह मंत्री – किशन पाठक, सत्संग प्रमुख – आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”, बजरंग दल संयोजक – बृजेश यादव आदि लोगों ने मिश्रा जी को नये दायित्व के लिए बधाई दिया।