सरसों का तेल लदा ट्रक डिवाइडर से टकरा खड्ड में पलटा, चालक और परिचालक हुए घायल

उन्नाव:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के ग्राम रानीखेड़ा के निकट राजस्थान के अलवर से सरसों का तेल लाद कर बिहार जा रहा ट्रक अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे ट्रक चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद दोनों को पीआरवी ने पीएचसी औरास में भर्ती कराया है। चालक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार हादसा चालक के झपकी आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होने से हुआ है।

ट्रक चालक राजस्थान प्रांत के जनपद भरतपुर थाना डीग के हजारीबाग निवासी मुस्ताक (24) पुत्र इस्माइल एवं अलवर के नवगवा थाना क्षेत्र के निकाज गांव निवासी परिचालक जियाउद्दीन के साथ अलवर राजस्थान से ट्रक में सरसों का तेल लादकर बिहार जा रहे थे तभी एक्सप्रेस-वे पर चालक मुस्ताक को नींद आ गई जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खड्ड में जा गिरा। पीआरवी व एंबुलेंस से घायलों को पीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां से डाक्टर ने मुस्ताक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिचालक को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है। एसओ संजीव कुमार शाक्य ने बताया कि ट्रक पर लदे सरसों के तेल में किसी प्रकार की कोई घटना या उठाने जैसा न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है तो वही ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद कुछ लोग मौका पाकर ट्रक से कुछ गत्तों में पैक तेल के पैकेट उठा ले गए हैं। हालांकि औरास थानाध्यक्ष ने इस बात से इंकार किया है।

Share It