समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रत्याशी के खिलाफ की नारेबाजी

उन्नाव:- समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की कल सूची जारी की थी जिसमें सदर विधानसभा से डॉ. अभिनव कुमार, मोहान विधानसभा से डॉ. आँचल वर्मा, पुरवा विधानसभा से उदयराज यादव, सफीपुर विधानसभा से सुधीर रावत, भगवंतनगर विधानसभा से अंकित परिहार को प्रत्याशी घोषित किया जबकि बाँगरमऊ विधानसभा के प्रत्याशी की अभी पार्टी के द्वारा घोषणा नहीं की गई।

जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी उन्नाव जनपद कार्यालय में भगवंतनगर विधानसभा में घोषित प्रत्याशी का एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया उक्त कार्यकर्ताओ का कहना है कि अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो हम विरोध करेंगे और हराने का भी कार्य करेंगे।

Share It