देशभर में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले के कारण यह कयाश लगाया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश की चुनाव टल सकती है, लेकिन अब चुनाव आयोग ने यह साफ कर दिया है कि चुनाव नही टलेगा और हालात को देखते हुए सावधानी बरती जाएगी।
गुरुवार को चुनाव आयोग द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया कि सभी दल चाहती है कि चुनाव हो, कुछ दलों ने यह सुझाव भेजे हैं कि नेताओं की रैलियों को सीमित किया जाए, और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पोलिंग बूथ ना बनाई जाए।
इन सभी आयामों पर विचार किया जा रहा है, साथ ही ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई जा रही है ,चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक बूथ कर दिया गया है। इससे 11 हजार बूथ बढ़े हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी।
अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं।