सनी लियोनी मालदीव में बिखेरा अपना जलवा, बिकिनी फोटोज से बिखेरा अपना कहर।

इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी एक फ्लोरल बिकिनी में मालदीव के बीच पर आराम करते हुए अपनी कुछ हॉट तस्वीरें फैन्स के साथ साझा की हैं, जिन्हें देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं। Sunny Leone ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं।

सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में खूब मस्ती कर रही हैं। भले ही वह छुट्टी पर हैं, लेकिन एक्ट्रेस तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करके अपने फैन्स को लगातार अपडेट दे रही हैं। अपने हालिया स्टिल्स में, सनी लियोनी को एक बीच पर फ्लोरल स्विमवियर पहन आराम करते देखा जा सकता है।

मालदीव के समंदर किनारे रेत पर इन दिनों सनी अपने हॉट लुक का जलवा बिखेर रही हैं। नीले समंदर किनारे चांदी सी रेत पर सनी लियोन की खूबसूरती देखकर फैंस आंहे भर रहे हैं। सनी ने समंदर में गोते लगाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो किसी जलपरी की तरह नजर आ रही हैं।

सनी लियानी इन तस्वीरों में बेहद हॉट और सिज्जलिंग अवतार में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इससे पहले भी मालदीव ट्रिप की झलकियां फैंस के साथ शेयर की है। उनके चाहने वाले हॉटी, सेक्सी, क्वीन जैसे कमेंट कर तारीफ करते नहीं थक रहे।

मालदीव पहुंचीं सनी लियोन इस खूबसूरत आइलैंड की सुंदरता में अपने अथाह हुस्न से चार चांद लगा रही हैं। समंदर तो समंदर कलियां भी खिल उठी हैं सनी को देखकर। मानो इनमें जान सी आ गई हो। हल्के नीले रंग का स्विमसूट पहने यह सितारा अपने पैर की उंगलियों को पानी में डुबाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कैप्शन में सनी लियोन ने कहा, ‘इस शाही द्वीप पर किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है। उनका रोमांच और भ्रमण सबसे अच्छा है। ”

Share It