सनी लियोनी के ‘मधुबन’ गाने को लेकर उठा विवाद, गाना बैन करने की हुई मांग।

बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी अपने नए ‘मधुबन गाने को लेकर विवादों में आ गई हैं। 22 दिसंबर को रिलीज हुए सनी लियोनी के गाने को लेकर खूब विवाद हो रहा है। सनी लियोनी के ‘मधुबन ’ गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

ये पार्टी सॉन्ग हैं, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है। ये गाना साल 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ में मोहम्मद रफी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर आधारित है।

गाने में सनी बोल्ड लुक में डांस करती दिख रही हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। हिंदी सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

मेकर्स को उम्मीद थी कि इस साल के अंत में ये गाना धूम मचाएगा। हालांकि अब ये गाना विवादों में घिर गया है। सनी के म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स इस म्यूजिक वीडियो पर अपनी नाराजगी जताते हुए इस वीडियो को यूट्यूब से हटाने की मांग कर रहे हैं।

वीडियो को लेकर यूजर्स ने ये आरोप लगा रहे हैं कि इस गाने के जरिए सनी लियोनी ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। मुथरा पुजारियों ने सनी लियोनी के नये सॉन्ग मधुबन में राधिका नाचे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पुजारियों ने गाने को बैन करने की मांग की है।

मथुरा पुजारियों का कहना है कि सनी ने गाने पर अश्लील डांस करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। यही नहीं, पुजारियों ने तो यहां कह दिया है कि अगर से बात नहीं बनी, तो वो मामले को लेकर कोर्ट तक जायेंगे।

उन्होंने यह तक कहा कि अभिनेत्री को भारत में तब तक रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जब तक कि वह दृश्य वापस नहीं ले लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती। आपको बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर भी गाने को बैन करने की मांग उठी थी।

ट्रोल्स का आरोप है कि ‘राधा भक्त है डांसर नहीं, मधुबन बहुत ही अच्छी जगह है। राधा ऐसे डांस नहीं करती। बहुत ही शर्मनाक लिरिक्स है।वहीं, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा है, ‘सनी लियोन ने गाने को ‘अपमानजनक तरीके से’ पेश करके बृजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।

Share It