सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिम बाग में अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

उन्नाव:- यूपी समेत पाँच राज्यो में चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना के बाद जनपद में पुलिस और आबकारी की टीम ने सँयुक्त कार्यवाही में 17 लाख रुपए कीमत के 20000 लीटर निर्मित और अर्ध निर्मित शराब व स्प्रिट बरामद कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और आबकारी की टीम ने सयुक्त कार्यवाही में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।जिनके पास से भारी मात्रा में शराब बनाने व पैकिंग करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

आबकारी व सदर कोतवाली पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के पास चेकिंग के दौरान एक कार से 2 पेटी शराब 90 पौवा दीवाना ब्रांड, चौबीस हजार छ सौ सत्तर रुपये नगद बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में पकड़े गए युवकों में अमित जायसवाल पुत्र रमेश उर्फ मुन्ना निवासी ललउखेड़ा निवासी नई सराय तहसील हसनगंज ने बताया कि वह अपने मित्र जनपद सीतापुर निवासी आनंद जायसवाल पुत्र पुष्पेंद्र जायसवाल निवासी सिधौली जनपद सीतापुर के साथ अवैध नकली शराब बनाने के लिए एक सप्ताह पूर्व मकान किराए पर लिया था।

जहां पर भारी मात्रा में पुलिस और आबकारी की सँयुक्त टीम ने अवैध नकली देशी शराब, स्प्रिट, शराब बनाने के उपकरण, शीशियां ,रैपर, बारकोड, क्यू आर कोड, सील ढक्कन बरामद किया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि यह अवैध शराब चुनाव में सप्लाई के लिए बनाना शुरू किया था। किराए के मकान में 15 ड्रम स्प्रिट, एक गैलन 40 लीटर स्प्रिट कुल 3040 लीटर, 161 पेटी अवैध निर्मित देसी शराब 450 मस्तीह ब्रांड, 2745 पौवा दीवाना ब्रांड, 3465 पौवा बेन्डीज ब्रांड, 585 पौवा बॉम्बे स्पेशल, एक पेटी मैकडॉवल का अध्दा कुल 24 नग 20 बोरा भरा पौवा, अन्य ब्रांड के 2231 पौवा ,80 लीटर दो गैलन में अवैध मिलावटी बनी शराब और शराब बनाने व पैकिंग करने के उपकरण भी बरामद हुए। अवैध शराब बनाने के मामले में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों में एक अभियुक्त आनंद जायसवाल के पास जनपद के सदर कोतवाली के शेखपुर में देसी ठेके का अधिकृत लाइसेंस भी है और उसका भाई राहुल जायसवाल पूर्व में नकली शराब बनाने के मामले में जेल जा चुका है उक्त मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आबकारी की धारा 60 का एक्साइज एक्ट(आजीवन कारावास तक की सजा) एवं आईपीसी 63 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद पांडेय, उप निरीक्षक हसमत अली संतोष कुमार राय , आबू कासिम ,आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक नगर कुलदीप बहादुर सिंह, राजेश प्रताप सिंह पुरवा के साथ दोनो विभागों के सिपाही भी मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वर्ता में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिम बाग स्थित में एक मकान एक सप्ताह पूर्व किराए पर लिया था। जिसमें कच्ची एंव मिलावटी शराब बनाने का कार्य करने जा रहे थे और इसको आगामी यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में खपत करने वाले थे।

उन्नाव से कुलदीप लोधी की रिपोर्ट…

Share It