उन्नाव:- मंगलवार को महाशिवरात्रि पर सुबह 11 बजे शिव शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि शहर के कमला भवन मैदान से निकलेगी और नगर भ्रमण कर शाम पांच बजे झंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। यात्रा का शुभारंभ जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक करेंगे। इस मौके पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद रहेंगे। जिसमें 501 झांकियां शामिल होंगी। यात्रा संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रशासन से मांग की गई है कि व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। रात आठ बजे से झंडेश्वर महादेव मंदिर में भव्य श्रृंगार और आरती भी होगी।