शिल्पा शेट्टी की ‘सुपर डांसर 4’ में फिर से हुई एंट्री, लेकिन चेहरे पर उदासी नजर झलकी ।

राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में आने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सुपर डांसर चैप्टर 4 शो से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। लेकिन तक़रीबन 1 महीने बाद फिर से शिल्पा शेट्टी एक बार काम पर वापस आ गई हैं। आपको बता दें कि इस शो में शिल्पा जज के तौर पर दिखाई देती हैं. शिल्पा शेट्टी ने शो के वापसी आते ही आज शिल्पा की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो वैनिटी वैन से निकलकर सेट पर जाती दिखाई दे रही हैं। लेकिन उनके चेहरे पर बहुत उदासी नजर आई।

19 जुलाई को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के अगले दिन शिल्पा शेट्टी को ‘सुपर डांसर’ के लिए शूट करना था, मगर इस घटनाक्रम से सही मानसिक स्थिति में नहीं होने की वजह से शिल्पा शेट्टी ने अगले दिन शूटिंग नहीं करने का फैसला किया था। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने जब ‘सुपर डांसर 4’ से ब्रेक लिया था तब लोग उन्हें भी लेकर सवाल खड़े करने लगे थे। शिल्पा पिछले तीन हफ्ते से शो की शूटिंग नहीं कर रही थीं। इतना ही नहीं, शिल्पा को रिप्लेस किए जाने को लेकर भी खबरें जोरों पर थीं, लेकिन उन्होंने शो पर वापस आकर इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया है।

Share It