लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के दौरान तमाम नामी हस्तियां शिवाजी पार्क में मौजूद थीं। इन हस्तियों ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शाहरुख खान भी उनमें से एक थे जिन्होंने लता मंगेशकर को अपना आखिरी सलाम दिया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जहां शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, लता मंगेशकर की अंत्येष्टि के दौरान शिवाजी पार्क में नजर आए।
आरोप लगाया जा रहा है कि शाहरुख ने पार्थिव शरीर पर थूका… सुर सम्राज्ञी का अपमान किया। लेकि एक में गंगा-जमुनी तहजीब और भारतीय संस्कृति की खूबसूरती बताते हुए सराहना की जा रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर पर बवाल मच गयान इन आरोपों में सच्चाई है?
बिल्कुल नहीं। बुद्धिजीवियों का कहना है कि ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता। यह शाहरुख खान की बात नहीं है, बल्कि लता मंगेशकर जैसी पुण्यात्मा, जिन्हें संगीत के क्षेत्र में लोग देवी की तरह पूजते रहे हैं, मां सरस्वती की मानस पुत्री बताते रहे हैं… उनके अपमान की कोई सोच भी नहीं सकता।
दिल्ली विश्वविद्यालय में साहित्य के सहायक प्रोफेसर डॉ प्रकाश उप्रेती और डॉ अमरेंद्र पांडेय, गैलगोटियास विश्वविद्यालय में मीडिया के सहायक प्रोफेसर डॉ भवानी शंकर, इग्नू में पोस्ट डॉक्टरल फेलो डॉ चित्रलेखा अंशु और अन्य की यही राय है। इसको लेकर शिया वक्फ कमिटी से जुड़े मोहम्मद जिजाह हुसैन से बात की।
उन्होंने बताया कि जिस वीडियो को देख लोग ये समझ रहे हैं कि दुआ पढ़ने के बाद शाहरुख ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूंका है, वे गलत हैं। शाहरुख ने थूका नहीं है, बल्कि फूंका है।
Just Posting this to Spitting on the face of hater's..#ShahRukhKhanhttps://t.co/sJgyflgkdL
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas04) February 6, 2022
इस्लामी परंपराओं के अनुसार, जब भी कोई व्यक्ति दुआ करता है, तो वह अपने हाथों को छाती तक उठाता है और अल्लाह से जो कुछ भी आवश्यक होता है, मांगता है। यह दुआ कुछ भी हो सकती है।
चाहे वो किसी की भलाई के लिए, नौकरी के लिए या आत्मा को शांति के लिए। ऐसी तस्वीरें हमने फिल्मों में देखी हैं। लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास शाहरुख ने भी ऐसा ही किया था। अपने लाखों प्रशंसकों की तरह, उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जब शाहरुख हाथ उठाकर प्रार्थना कर रहे थे तो उनके चेहरे पर काला नकाब था। उन्होंने लगभग 12 सेकंड तक प्रार्थना की, अपना मुखौटा हटाया और थोड़ा झुका और लता दीदी के नश्वर शरीर की ओर हवा में फूंका।