शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो की प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण किया।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर के बतया कि प्रदेशवासियों को बताते हुए मुझे प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का संचालन हो रहा है। अब हम लोग कानपुर एवं आगरा में मेट्रो-सेवा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

मेट्रो का प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से लेकर जामा मस्जिद तक है छह किमी लंबा है। इस पर दिसंबर 2023 में मेट्रो का संचालन शुरू होगा। फिलहाल ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें तीन एलिवेटेड और तीन अंडर ग्राउंड स्टेशन होंगे।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) द्वारा कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। घनी आबादी वाले एवं औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश के इन दो प्रमुख शहरों में मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। आज इन दोनों ही परियोजनाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन रहा।

Share It