वैक्सीन की पहली डोज के बाद संक्रमण होने पर, दूसरी डोज कब लगवाएं ?

एक सवाल जो अक्‍सर मनुष्य के मन में आता है कि मैंने अगर वैक्‍सीन का पहला डोज लगा लिया है, और इसके बाद दूसरा डोज लगने से पहले ही मुझे संक्रमण हो जाता है, ऐसे में हमें संक्रमण के कितने दिन बाद दूसरा डोज लेना है, या लेना भी है या नहीं। इस सवाल के जवाब में एम्‍स दिल्‍ली में प्रोफेसर डॉ मंजरी त्रिपाठी कहती हैं क‍ि जी हां, दोबारा वैक्‍सीन लगवानी है।

इसे आप 3 मंथ के बाद लगवा लें। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीन को लेकर जारी इन्‍फार्मेंशन में भी कहा गया है क‍ि COVID-19 को फिर से न हो, इसलिए इसके खिलाफ पूरी तरह सुरक्षित होना है। इसलिए आपको दूसरी खुराक जरूर मिलनी चाहिए। लेकिन दूसरों को वायरस फैलने से बचने के लिए आपको बीमार होने या अपने आइसोलेशन की अवधि के दौरान टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए। जैसे ही आपका आइसोलेशन पीरियड खत्म होता है, आप अपनी वैक्‍सीन लगवा सकते हैं।

अब सवाल आता ही की इसे ३ महीने बाद ही क्यों लगवाएं ?

हम बता दें कि अगर कोई व्यक्ति पहली डोज के बाद संक्रमित हो जाता है तो शरीर में खुद बी खुद एंटीबॉडी बनने लगता है और व्यक्ति ठीक हो जाता है। संक्रमण होने के करीब ३ महीने तक शरीर में एंटीबॉडी स्टोर रहती है जो की 3 महीने तक व्यक्ति को प्रोटेक्ट करेंगी। जैसे ही 3 महीने खत्म हो आप अपनी वैक्‍सीन लगवा लें।

Share It