विराट की ‘टीम’ में MS Dhoni की ‘वापसी’, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर होंगे एमएस धोनी !

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज आगामी टी20 विश्‍व कप के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की सरप्राइज एंट्री हुई। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस दौरान भारतीय फैंस को सबसे बड़ी खुशी दी। शाह ने बताया कि पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी आगामी टी20 विश्‍व कप में भारतीय टीम के मेंटर होंगे।

हो सकता है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह चीजों की योजना में बहुत अधिक होंगे क्योंकि टीम इंडिया इस साल के अंत में अपना दूसरा ICC T20 विश्व कप जीतना चाहती है, टूर्नामेंट, जो अक्टूबर और नवंबर में यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बीसीसीआई ने एक बार में दो बड़ी खुश खबरी दी है। पहले तो अगले महीने से शुरू हो रहे आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ और उसके बाद एमएस धोनी वाली जानकारी मिली जिससे करोड़ों भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे होंगे।

Share It