विमान चालक को दिल का दौरा, नागपुर में विमान आपात स्थिति में उतरा !

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी मिली है कि मस्कट से ढाका जा रहे विमान बांग्लादेश के विमान की आज (27 अगस्त) नागपुर में आपात लैंडिंग हुई, जब पायलट को उड़ान के बीच में दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद आपात स्थिति में विमान को नागपुर में उतारना पड़ा। ढाका जाने वाली उड़ान बीजी 22 ओमान की बंदरगाह राजधानी मस्कट से 126 यात्रियों को लेकर जा रही थी, जब पायलट कैप्टन नौशाद बीमार हो गए।

विमान रायपुर के पास था और आपातकालीन लैंडिंग के लिए कोलकाता एटीसी से संपर्क किया। विमान ने लगभग 11.50 में सुरक्षित लैंडिंग की, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।जिसके बाद पायलट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, ”। ढाका जाने वाली उड़ान बीजी 22 ओमान की बंदरगाह राजधानी मस्कट से 126 यात्रियों को लेकर जा रही थी, जब पायलट कैप्टन नौशाद बीमार हो गए।

Share It