SBI ने विदेश में पढ़ाई के लिए सस्ता कर्ज पाने की कोशिश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुसखबरी सुनाई है। विशेष रूप से उन लोगों के लिए एक विदेशी शिक्षा लोन है जो भारत के बाहर जाकर पढ़ाई कर अपने करियर को बनाना चाहते हैं। अपने करियर के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विदेशी शिक्षा को प्राथमिकता देने वाले छात्रों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है।
एसबीआई ने ग्लोबल एड-वांटेज प्रोग्राम (SBI Global Ed-Vantage Overseas Education Loan) पेश किया है, जिसके तहत विदेशी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों के लिए एजुकेशन लोन दिया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने ये एजुकेशन लोन विशेष रूप से उन स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया है जो विदेशी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पूर्णकालिक अध्ययन करने की इच्छा रखते हैं।
इसके तहत रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा, डॉक्टरेट, सर्टिफिकेट, जैसे कोर्स आएंगे. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते है। छात्रों को एजुकेशन लोन के तौर पर 7.50 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक का कर्ज मिल सकता है। स्टेट बैंक ने एजुकेशन लोन के लिए 8.65 फीसदी की ब्याज दर रखी है. एसबीआई महिला आवेदकों के लिए विशेष 0.50% रियायत के साथ 8.65% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान कर रही है।

एसबीआई ग्लोबल एड-वांटेज स्कीम के तहत विदेश में पढ़ाई के दौरान यात्रा पर आने वाला खर्च भी शामिल होगा ट्यूशन फीस , एग्जाम, लाइब्रेरी और लैब फीस भी इसके दायरे में आएगी। किताब, यूनिफार्म, उपकरणों,कंप्यूटर फीस पर भी एजुकेशन लोन लिया जा सकेगा.कोर्स पूरा होने के बाद, छह महीने बाद पुनर्भुगतान शुरू होगा। ऋण चुकाने के लिए अधिकतम 15 वर्षों की अवधि दी जा रही है।
SBI Global Ed-Vantage की कम ब्याज दर, लचीले पुनर्भुगतान विकल्प, अधिस्थगन अवधि, आयकर लाभ, महिला छात्रों के लिए ब्याज दर छूट और अन्य लाभों के कारण, एसबीआई शिक्षा ऋण अधिकांश छात्रों के लिए पहली पसंद साबित हो सकती है।