विदेशसचिव हर्षवर्धनश्रृंगला का बड़ा बयान, कहा बांग्लादेश 50 करोड़ डॉलर एलओसी के तहत भारत से रक्षा वस्तुओं का आयात करेगा।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश के साथ अपनी मित्रता को भारत हमेशा से ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ देता आया है और संभवत: इसको ‘नई ऊंचाइयों पर ले जाने’ का समय आ गया है।

बांग्लादेश की मुक्ति के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों में भाग लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर इस पड़ोसी देश में आए श्री कोविंद यहां बांग्लादेश के संसद भवन में ‘विजय दिवस’ और ‘मुजीब वर्ष’ पर आयोजित विशेष समारोह को संबोधित कर रहे थे। बांग्लादेश 50 करोड़ डॉलर के एलओसी के तहत भारत से रक्षा वस्तुओं का आयात करेगा।

यह जानकारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बांग्लादेश दौरे के बीच सामने आई है। विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने बताया कि भारत ने 2019 में रक्षा संबंधी उत्पादों की खरीद के लिए बांग्लादेश को 50 करोड़ डालर की ऋण सुविधा प्रदान की थी। इसी कर्ज सुविधा के तहत यह आयात शुरू होगा।

इसके लिए कई उपकरणों पर तेजी से काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए अपने समकक्ष एम अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरान श्रृंगला की यह टिप्पणी आई।

Share It