लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट, जिसमे 1 व्यक्ति की हुई मौत, दो घायल पाये गए।

पंजाब के लुधियाना में आज दोपहर जिला न्यायालय में विस्फोट हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी तक विस्फोट की वजह पता नहीं चल पाई है।

ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की तीसरी मंजिल पर हुआ है। घटना के बाद चारोतरफ अफरातफरी मच गई थी। यह विस्फोट सिलेंडर से हुआ है या किसी और चीज से, इसका पता अभी नहीं चल सका है।

प्रशासन की ओर से शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है। कोर्ट परिसर में जिस समय धमका हुआ उस समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लुधियाना के पुराने कोर्ट परिसर में यह विस्फोट हुआ है।

एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि यह साजिश के तहत धमाका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम बुलाई गई।

इस वक्त वकीलों की हड़ताल चल रही, जिस वजह से वहां पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, वर्ना हताहतों की संख्या काफी ज्यादा होती। वहीं एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

धमाका इतना तेज था क‍ि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। अभी तक पूरी तरह मृतकों की पुष्टि नहीं हो पायी है। जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार कोर्ट की इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। धमाका किसने और क्‍यों किया, इसकी पुष्टि भी अभी तक नहीं हो पायी है।

अभी पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लुधियाना जिला न्यायालय विस्फोट में घायल मरीजों से मिलने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा, “मरीजों को मामूली चोटें आई हैं। उनमें से एक ने कहा कि विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी जैसे कि कोई इमारत गिर गई हो। पाकिस्तान हमें स्थिर नहीं चाहता।”

पंजाब में दो बार गुरुग्रंथ साहिब की बेआबादी की घटना के बाद से केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को ऐसी किसी घटना को लेकर आगाह किया था। एजेंसियों ने कहा था कि, आगामी चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्त्व राज्य में फिर से अशांति पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं।

Share It