लाउडस्पीकर विवाद बढ़ा: अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर उठाए सवाल।

लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता जा रहा है। देशभर में मंदिर, मस्जिद और अन्य जगहों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर गुरुवार को कई एक्शन लिए गए, जिसमें वॉयस कंट्रोल डिवाइस लगाने से लेकर नोटिस भेजने जैसे कदम उठाए गए।

अनुराधा पौडवाल को उनकी खूबसूरत आवाज और गायकी के लिए जाना जाता है। उनके गाए भजन आज भी लोग सुनते हैं और फिल्मी गानों में उनके सुर का तो कोई जवाब ही नहीं। हाल ही में अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर पर अजान के मुद्दे पर अपनी राय रखी।

इस दौरान गायिका ने आज की यूथ जनरेशन को भी मैसेज दिया है और उन्हें एकजुट होने की बात कही। बता दें कि बॉलिवुड सिंगर सोनू निगम ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर कमेंट किया था और माफी तक मांगनी पड़ी थी। एक इंटरव्यू में अनुराधा ने कहा कि वो भारत में जिस तरह लाउडस्पीकर पर अजान होती है, वैसा दुनिया के किसी कोने में नहीं होता है।

उनका कहना था जब मुस्लिम देशों में ऐसा नहीं होता है तो हिंदुस्तान में ये सब क्यों हो रहा है। अनुराधा पौडवाल ने कहा, ‘मैं दुनिया की कई जगहों पर घूम चुकी हूं।

लेकिन मैंने कहीं भी ऐसा नहीं देखा, जैसा हमारे भारत में होता है। मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन हमारे यहां जबरन का बढ़ावा दिया जा रहा है। मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाकर अजान चलाई जाती है। इस वजह से बाकियों को लगता है कि कि वह अपना स्पीकर क्यों न चलाएं।

मैं तो मिडिल ईस्टर्न देशों में भी ट्रैवेल कर चुकी हूं। लेकिन वहां तो लाउडस्पीकर पर अजान बैन है। जब मुस्लिम देखों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं हो रही तो भारत में ही क्यों हो रहा है ऐसा?’ भजन गायिका ने आगे कहा कि अगर देश में अजान इस तरह होगी तो देश में लोग हनुमान चालीसा भी ऐसे ही चलाएंगे।

साथ ही शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में मस्जिदों को अजान की आवाज तय करने के लिए नोटिस दिया है।

बिहार से मंत्री जनक राम ने भी मस्जिदों पर लगने वाले लाउडस्पीकर पर बैन की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के त्योहारों पर डीजे पर रोक लगती है, उसी तरह मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर भी रोक लगे।

बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों, पबों, बारों समेत 300 से ज्यादा स्थलों के लिए नोटिस जारी किए। इनमें 59 पब, बार और रेस्तरां को, 12 उद्योगों को, 83 मंदिरों को, 22 चर्चों को और 125 मस्जिदों को दिए गए हैं।

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक जिन्हें नोटिस दिया गया है, उनसे यह भी कहा गया है कि लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल ध्वनि के निर्धारित स्तर के भीतर ही करें।

Share It