लखनऊ मे मानसून ने पूरे दिन भिगोया

लखनऊ तथा आसपास के विभिन्न जिलों में आज सुबह से ही घने बादलों का डेरा रहा और सूर्योदय के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. इन इलाकों में पूरे दिन रुक रुक कर के कई घंटे तक कभी हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश हुई जिससे तापमान में खासी गिरावट हुई और मौसम सुहावना हो गया. इससे पिछले कई दिनों से भीषण उमस वाली गर्मी का सामना कर रहे लोगों को खासी राहत मिली


Share It