रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस के बीच 21वीं शिखर वार्ता के लिए 6 दिसंबर को भारत आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र से उनकी मुलाकात होगी।
यह कोरोना काल में दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। इस शिखर वार्ता के दौरान रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी।
उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता भी होगी, जिसमें दोनों देशों के रक्षा एवं विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘छह दिसंबर को राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।’
बता दें कि पिछली भारत रूस शिखर बैठक सितंबर 2019 को ब्लादीबोस्तक में हुई थी। वहीं, कोविड महामारी की वजह से 2020 में यह बैठक नहीं हो पाया था।