रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बाद Apple का बड़ा फैसला, अब रूस में नहीं बिकेंगे कंपनी के प्रोडक्ट।

रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष (Russia-Ukraine War) के चलते बड़ी टेक कंपनियों ने कुछ उपायों की अनाउंसमेंट की है। Facebook, Twitter और Youtube ने अपने प्लेटफॉर्म पर रूस से जुड़ी मीडिया को ब्लॉक करने का ऑप्शन चुना है जबकि Apple जैसी दूसरी कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री को रोक दिया है।

मेटा ने घोषणा की है कि वो आरटी और स्पुतनिक सहित यूरोप में रूसी स्टेट-कंट्रोल्ड मीडिया तक एक्सेस को रोकने के लिए कदम उठाएगी। मेटा ने कहा कि उसे रूसी स्टेट-कंट्रोल्ड मीडिया के संबंध में “कई सरकारों और यूरोपीय संघ से रिक्वेस्ट मिली थी”।

फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही प्लेटफॉर्म पर रूसी स्टेट-कंट्रोल्ड मीडिया द्वारा पेजों से कंटेंट का डिमोट करना शुरू कर देंगे। फेसबुक ने इन पेजों को प्लेटफॉर्म पर अपनी कंटेंट का मॉनिटाइज करने से पहले ही रोक दिया था। रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बाद एपल ने कहा है कि उसने रूस में अपने सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी है।

रूस में अपने प्रोडक्ट की बिक्री बंद करने के अलावा एपल ने रूस के न्यूज एएप्स RT और स्पूतनिक के एप को भी अपने एप स्टोर से हटा दिया है। हाल ही में एपल ने रूस में एपल पे की सर्विस पर रोक लगाई थी। Apple ने रूस में iPhones, iPads, Macs, Apple Watch आदि सहित अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री रोक दी है।

Google की तरह, Apple ने भी यूक्रेन में अपनी Apple मैप्स सेवा पर ट्रैफिक और लाइव इवेंट्स दोनों को रोक दिया है। कंपनी ने रूस में अपनी Apple Pay सर्विस के उपयोग को भी सीमित कर दिया।

Apple ने कहा, ‘हम यूक्रेन पर रूस के हमले से बहुत चिंतित हैं और उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं, जो इस हिंसा को झेल रहे हैं। हमने इस हमले के जवाब के रूप में कई कदम उठाए हैं. पिछले हफ्ते हमने रूस में सभी सेल चैनल्स के एक्सपोर्ट को रोक दिया है।

Share It