सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर की फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। मऊ के घोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिटायर आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को आज लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है।
हम आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर पर रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का सहयोग करने का आरोप है। पीड़िता ने बीते दिनों नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था. वहीं आज ही ठाकुर को पहले सपरिवार नज़रबंद (House Arrest) कर दिया गया था। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जारिए दी है।
उनको दुष्कर्म पीडि़ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद से उनके घर के बाहर लगातार पुलिस तैनात थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद आज अमिताभ ठाकुर को गोमतीनगर में उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। ठाकुर को हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है।
बीते दिनों ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर या फिर कही से भी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। ठाकुर उनकी गिरफ्तारी के बाद मामला काफी गरम हो गया है।