राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म ने मचाया तहलका, 8 हजार स्क्रीन पर हो रही है रिलीज, लोग बोले- ‘बाहुबली 2’ से 10 गुना बेहतर है…


मेग्नम ओपस फिल्म RRR लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो गई है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी या डब्बा गोल होगी, इसका अंदाजा आप फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे रिव्यू से लगा सकते हैं।

बाहुबली 2 के बाद राजामौली की ये पहली फिल्म है, ये भी अहम वजह है कि मूवी को लेकर लोगों में जबरदस्त बज है। फिल्म के कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। सिनेमा घरों की स्क्रीन को दर्शकों के उत्साह से बचाने के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक थिएयर के आगे कीलें लगवा दी गई हैं, तो कहीं तारों के लंबे जाल बिछवा दिए गए हैं।

यह सब इसलिए किया गया है ताकि दर्शक उत्साह में पर्दे के पास ना पहुंच जाएं। न्यूज एंजेसी एएनआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीकाकुलम के इस सिनेमाघर का नाम सूर्या थिएटर है, जिसके इंचार्ज ने बताया कि फिल्म में 2 टॉप स्टार्स हैं, इसलिए पूरा थिएटर बहुत अराजक होगा।

जैसे ही ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी। आज यानी शुक्रवार 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज देखने को मिला कि रिलीज से पहले ही फिल्म के 2 लाख से ज्यादा के टिकट ऑनलाइन बेचे गए।

दुनियाभर की स्क्रीन्स पर रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का आनंद लेते हुए उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, या यूं कहिए कि वे फिल्म को लेकर अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों ने जो रिव्यू दिया है उसमें उनका कहना है कि यह फिल्म अद्भुत है।

एक ट्विटर यूजर फिल्म देखने के बाद इतना रोमांचित था कि उसने ‘अद्भुत’ कहा, जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि फिल्म का वर्णन करने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं। आप इस यूजर की प्रतिक्रिया से ये साफतौर पर समझ सकते हैं कि उन्हें यह फिल्म इतनी अच्छी लगी है कि उनके पास कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं हैं।

एक अन्य यूजर कहता है कि भीम उर्फ जूनियर एनटीआर के चरित्र की मासूमियत ने उन्हें भावुक कर दिया। बता दें कि ये फिल्म 550 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म का पूरे देश में जोर-शोर से प्रमोशन किया गया। आपको बता दें कि डायरेक्टर और ऐक्टर्स अपनी फिल्म का प्रचार करने का एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा, एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ फिल्म डॉल्बी सिनेमा (Dolby Cinema) और 3डी फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर दर्शकों के बीच खासा एक्साइटमेंट है।

ताजा चर्चा इस बात की है कि लोगों के उत्साह को देख कर लग रहा है फिल्म पहले दिन ही आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

Share It