लखनऊ:- विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से लखनऊ -उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री रामचंद्र सिंह प्रधान ने दल बल के साथ सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे रामचंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा आलाकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा आलाकमान ने उन पर जो विश्वास दिखाया है उस पर पूरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हम उम्मीदवारों को वोट देकर चुनेगे और जिस तरह प्रदेश की जनता योगी मोदी की पर भरोसा कर रहे हैं उसको देखते हुए हमें भरोसा है कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों को चुनकर विधान परिषद में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन दिया है उसी तरह विधान परिषद के चुनाव में भी लोग भाजपा को मजबूत करके माननीय योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करके प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करने का काम करेंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, जलशक्ती मंत्री महेंद्र सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, सरोजिनीनगर से विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक नीरज वोरा, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद निषाद, विधायक योगेश शुक्ला, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, विधायक श्रीकांत कटियार, विधायक अनिल सिंह, मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लखनऊ श्रीकृष्ण लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष उन्नाव अवधेश कटियार, भाजपा महामंत्री रामअवतार कनौजिया, शंकरी सिंह चौहान, प्रशांत सिंह चौहान आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।