शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन्हें 19 जुलाई को गिरफ्तार करा गया था। जिसके बाद तब से अब तक राज कुंद्रा हिरासत में है। लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट से राज कुंद्रा को बड़ी राहत वाली खबर मिली है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा को साल 2020 के अश्लीलता मामले में गिरफ्तारी से बुधवार तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की हैं। 2020 के केस में राज ने पिछले सप्ताह में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। राज ने अपनी याचिका में दावा किया है कि मामले में अन्य आरोपी को जमानत मिल चुकी है और इसलिए उन्हें भी जमानत मिलनी चाहिए सेशन कोर्ट की ओर से प्री-अरेस्ट बेल आवेदन खारिज किए जाने के बाद राज की ओर से यह याचिका लगाई गई थी।
जस्टिस एसके शिंदे की सिंगल बेंच ने पुलिस को 25 अगस्त को राज कुंद्रा की ओर से फाइल प्री-अरेस्ट बेल पर जवाब देने का निर्देश दिया है। कुंद्रा को गिरफ्तारी से अगली सुनवाई तक यानी 25 अगस्त तक के लिए संरक्षण देने का निर्देश मिला है। जस्टिस शिंदे ने कहा, ‘तब तक अंतरिम संरक्षण प्रदान किया जाता है।’