राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा किया स्वीकार !

कर्नाटक में मची सियासी उथल-पुथल के बीच बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान आखिरकार कर ही दिए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा देने का ऐलान किया पुरे 2 साल पूरा करने के बाद किया।

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा मंजूर करते हुए उन्हें अगले सीएम के शपथ लेने तक कार्यवाहक सीएम बने रहने अनुमति दी। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा इस्तीफा का ऐलान करते वक्त भावुक हो गए।


येदियुरप्पा राजभवन पहुंच गए हैं। यहां वह गवर्नर थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपेंगे। येदियुरप्पा के राज्यपाल बनने की इच्छा के सवाल पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘मेरे राज्य छोड़ने का कोई सवाल नहीं है। मैं अभी भी कर्नाटक के लोगों के हित के लिए सदैव काम करता रहूंगा।’ सोमवार को कर्नाटक में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, बीएस येदियुरप्पा भी सुबह से अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे।

Share It